ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अंधेरा होने के बाद महिलाएं न जाएं थाना'- UP BJP नेता को ही नहीं पुलिस पर भरोसा

वाल्मीकि महोत्सव में बोलीं बीजेपी उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य- भाई-पिता को साथ लेकर थाने जाएं महिलाएं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश को अपराध मुक्त करने वाली छवि बनाने में जुटी हैं. तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयान ही महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर बयान खड़े कर रहे हैं.

बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद अंधेरा होने पर पुलिस थाने ना जाने की नसीहत दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने वाराणसी में आयोजित वाल्मीकि महोत्सव के एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

थानों में एक महिला अधिकारी और सब-इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि शाम 5 बजे अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना. अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना.
बेबी रानी मौर्या, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी

दरअसल 22 अक्टूबर को बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे वाल्मीकि महोत्सव कार्यक्रम के तहत बजरडीहा इलाके के तेलियाना के पास अम्बेडकर बस्ती में बेबी रानी मौर्य पहुंची थीं.

बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली अभी गंभीर सवालों के घेरे में है. कुछ दिन पहले गोरखपुर में कानपुर के रहने वाले एक व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का आरोप पुलिसवालों पर है. इसके अलावा आगरा में एक सफाईकर्मी की भी पुलिस कस्टडी में मौत की खबर सामने आई है.

उत्तर प्रदेश में खाद की कमी पर जताई चिंता

कार्यक्रम में बेबी रानी मौर्या ने खाद की कमी के चलते परेशान किसानों पर भी चिंता व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि "अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं. मुझे परसो आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था. उसे खाद नहीं मिल रही थी. मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद मिल जाएगी, लेकिन आज उस अधिकारी ने मना कर दिया कि मैं नहीं दूंगा. इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है. इसे आप लोगों को देखने की जरूरत है. अगर कोई भी अधिकारी बदमाशी कर रहा है तो उसकी शिकायत डीएम से करो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×