ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं स्नेहा, जिन्हें PM मोदी ने सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट

स्नेहा मोहनदास ने लोगों के लिए दिया ये मेसेज 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिला अचीवर्स को सौंपे हैं. इन महिलाओं में से एक स्नेहा मोहनदास हैं.

स्नेहा ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर कर बताया, ''मैं फूड बैंक इंडिया की फाउंडर स्नेहा मोहनदास हूं. मैंने साल 2015 में चेन्नई बाढ़ से पहले फूड बैंक की शुरुआत की थी. हमारा बुनियादी मकसद भूख के खिलाफ लड़ाई का था.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नेहा ने पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल के जरिए बताया, ‘’मैं वॉलनटिअर्स, जिसमें से बहुत से भारत से बाहर हैं, के साथ भूख को खत्म करने की दिशा में काम करती हूं. हमारे 20 से ज्यादा चैप्टर हैं. हमने मास कुकिंग, कुकिंग मैराथन, ब्रेस्ट फीडिंग अवेयरनेस ड्राइव जैसी गतिविधियां भी शुरू की हैं.’’

स्नेहा ने बताया कि उन्हें इस बारे में उनकी मां से प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा, ''मेरी मां खास मौकों पर अनाथ बच्चों को घर बुलाकर उन्हें खाना खिलाया करती थीं.'' उन्होंने बताया कि भूखों को खाना खिलाने की उनकी मुहिम फेसबुक के जरिए शुरू हुई. स्नेहा ने बताया, ''मैंने फूड बैंक चेन्नई फेसबुक पेज बनाया था. लोग इससे प्ररित हुए और उन्होंने मुझसे संपर्क करना शुरू कर दिया.''

स्नेहा ने अपने मेसेज में कहा, ‘’मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि वो कम से कम एक जरूरतमंद (भूखे) को खाना खिलाए और भूख मुक्त ग्रह के लिए योगदान दे.’’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च की सुबह #SheInspiresUs के साथ ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. हम नारी शक्ति की भावना को सलाम करते हैं. जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं. (आज) पूरे दिन सात महिला अचीवर्स मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी और शायद आपके साथ बातचीत भी करेंगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×