आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) पर, जानिए उन भारतीय महिलाओं के बारे में, जिन्होंने अपने हुनर से पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रोशन किया है. बिजनेसवुमेन फाल्गुनी नायर, इंदिरा नूयी से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमा रहीं प्रियंका चोपड़ा और जोया अख्तर तक, इन महिलाओं पर हर भारतीय को गर्व है.
फाल्गुनी नायर
Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हैं. साल 2020 में, Nykaa पहला भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना, जिसे एक महिला लीड कर रही हैं.
स्मृति मंधाना
भारत के लिए कई मैचों में अहम पारियां खेलने वालीं क्रिकेटर स्मृति मंधाना को 2021 में वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था.
जोया अख्तर
'लक बाय चांस' और 'गली बॉय' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वालीं जोया अख्तर का नाम बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में गिना जाता है. उनकी फिल्मों में समाज की हकीकत होती है, और उसकी बुराइयों को दर्शाने से वो जरा नहीं झिझकतीं. उनके वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' को भी इस कारण काफी पसंद किया गया था.
मीरा बाई चानू
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कई मेडल जीते हैं.
मेधा पाटकर
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर लंबे समय से आदिवासी, दलित और किसानों के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही हैं. पाटकर ने ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की शुरुआत की थी.
हरनाज कौर संधू
21 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए, चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू 2021 में मिस यूनिवर्स चुनीं गईं.म
किरण मजूमदार शॉ
Biocon लिमिटेड की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ को साल 2019 में फोर्ब्स ने अपनी दुनिया की सबसे पॉवरफुल वीमेन की लिस्ट में शामिल किया था.
गीता-बबीता फोगाट
फोगाट सिस्टर्स- गीता और बबीता फोगाट ने फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भारत का नाम आगे किया है. गीता फोगाट ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बबीता ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
इंदिरा नूयी
भारतीय-अमेरिकी इंदिराय नूयी लंबे समय तक पेप्सिको कंपनी की CEO रही हैं. वो कई बार दुनिया की 100 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार की गई हैं.
स्वरा भास्कर
कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर सामाजिक मुद्दों को लेकर भी काफी मुखर हैं.
अरुंधति रॉय
राइटर अरुंधति रॉय को 1997 में आई उनकी किताब 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' के लिए मैन बुकर प्राइज से नवाजा गया था. वो राजनीति और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं.
गीता गोपीनाथ
भारतीय-अमेरिकी गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले वो IMF की चीफ इकनॉमिस्ट थीं.
मैरी कॉम
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम 2014 के एशियन गेम्स और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैंय
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का डंका अब भारत ही नहीं, हॉलीवुड में भी बजता है. दशकों के फिल्मी करियर के अलावा, प्रियंका सामाजिक कार्यों में भी काफी आगे रहते हैं, और सालों से UNICEF के साथ जुड़ी हैं.
एकता कपूर
एकता कपूर ने हिंदी सीरियलों को हमेशा के लिए बदल दिया है. टीवी इंडिस्ट्री पर सालों से राज करने वालीं एकता अब बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसरों में से एक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)