ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव का PM मोदी पर निशाना- कालेधन पर काम हुआ, पर नतीजे नहीं दिखे

रामदेव ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि पीएम मोदी कालेधन के मामले में ठोस नतीजे हासिल करने के लिए पहल करेंगे. 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी तो कालेधन को लेकर उन पर जब-तब सियासी प्रहार करते ही रहते हैं, पर अब ‘अपनों’ ने भी उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

योगगुरु रामदेव ने कहा है कि कालाधन विदेश से वापस न आने से लोगों में नाराजगी है. स्‍वामी विवेकानंद जयंती पर रामदेव ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि पीएम मोदी कालेधन के मामले में ठोस नतीजे हासिल करने के लिए पहल करेंगे.

योगगुरु रामेदव ने कहा,

मैं मानता हूं कि इस बारे में निश्‍च‍ित रूप से काम हुआ है, लेकिन इसके कोई बड़े नतीजे नहीं आए.

रामदेव, योगगुरु

अब भारी पड़ रहा ‘जुमला’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था अगर एनडीए की सरकार सत्ता में आती है, तो वह विदेश भेजे गए कालेधन को जल्‍द वापस लाएगी.

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर बाहर भेजा गया कालाधन वापस भारत आ जाए और यहां के लोगों के बीच बांट दिया जाए, तो हर व्‍यक्‍त‍ि के खाते में लाखों रुपये आ सकते हैं.

बाद में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने इससे ‘जुमला’ करार देकर आलोचनाओं को न्‍योता दे दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×