ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Bikini Day: अपनी बॉडी के हिसाब से चुनें बिकिनी 

हम आपको आज वर्ल्ड बिकिनी डे पर बॉडी के हिसाब से सही बिकिनी कैसे चुनें, इस बारे में बता रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज के समय में लड़कियां सिर्फ बाहर घूमने या हनीमून पर जाने के लिए ही बिकिनी या छोटे कपड़े नहीं खरीदती, बल्कि अपने आराम के लिए भी वे शॉर्ट्स और छोटे कपड़े पहनने लगी हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत लड़कियों को खुद के लिए सही बिकिनी चुनने में आती है. वो अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से बिकिनी नहीं चुन पाती और फिर उसमें कंफर्टेबल महसूस नहीं करती.

इसलिए हम आपको आज वर्ल्ड बिकिनी डे पर बॉडी के हिसाब से सही बिकिनी कैसे चुनें, इस बारे में बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉरग्लास शेप्ड लेडीज

हॉरग्लास शेप्ड लेडीज को स्ट्रैपलेस या बैन्डीनी बिकिनी खरीदनी चाहिए. इसके अलावा मोनोकिनी भी इस शेप की लड़कियों पर अच्छी लगेगी. इसे एलीगेंट बिकनी भी कह सकते हैं. इसमें बॉडी पूरे स्टाइल के साथ शो होती है. अगर पूल पार्टी का प्लान बना रही हैं तो ये बिकिनी परफैक्ट रहेगी. लेकिन हैवी बस्ट वाली लेडीज इसे ना पहनें.

एप्पल बॉडी शेप

कई लड़कियों के बस्ट और पेट उनके हिप्स और टांगों से मोटे होते हैं. इस बॉडी शेप को एप्पल बॉडी शेप कहा जाता है. अगर आपकी फिगर भी इस तरह की है तो आपको ऐसी बिकनी चुननी चाहिए, जिससे आपके बस्ट कम और नीचे वाला हिस्सा थोड़ा भारी लगे.

एप्पल बॉडी शेप की लड़कियों को डार्क रंग की बिकिनी पहननी चाहिए, इससे आपके बस्ट कम लगते हैं. साथ ही स्ट्रिप्स और भरे हुए प्रिंट वाली बिकनी की जगह सॉलिड रंग की बिकिनी चुनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पियर बॉडी शेप

कई लड़कियों के हिप्स बस्ट से ज्यादा भारी होते हैं, इस तरह की बॉडी पियर शेप कहलाती है. इस शेप की लड़कियों को ऐसी बिकिनी खरीदनी चाहिए, जिसमें उनके हिप्स कम और बस्ट थोड़े बड़े लगे.

पियर शेप की लड़कियों को ऊपर पहनने के लिए पैडेड बिकिनी चाहिए. टॉप में पहनने के लिए पुश-अप भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. साथ ही फ्रिल्स वाली बिकनी चुनें, जिससे आपके ब्रेस्ट थोड़े ज्यादा लगे. आप स्ट्रिप्स वाली हॉल्टर बिकिनी चुन सकती हैं. वहीं नीचे पहनने के लिए डार्क कलर की हाई कट बिकनी आप पर अच्छी लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एथलेटिक बॉडी शेप

मल्टी स्ट्रींग बिकिनी उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं, जिनकी शोल्डर बोन्स ज्यादा सिकुड़ी और बहुत ज्यादा चौड़ी ना हों. इस बिकिनी में कई स्ट्रैप्स होती हैं. साथ ही ये बिकनी उन लड़कियों पर भी अच्छी लगती है जिनके बस्ट और हिप्स बराबर होते है. यानी कि ना ज्यादा बड़े और ना छोटे. ऐसी लड़कियों की बॉडी एथलेटिक बॉडी शेप कहलाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×