ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवान सुशील कुमार को जेल में किन खतरनाक गैंगस्टरों का सता रहा डर?

सुशील कुमार की कोर्ट से गुहार, जेल में जान का खतरा, मिले अलग सेल

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के तमाम पहलवानों को धोबी पछाड़ देकर चित कर देने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) फिलहाल डर के साये में जी रहा है. सुशील कुमार को अपने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी सुशील को लगातार जान का डर सता रहा है. सुशील को कोर्ट ने अब जेल भेज दिया है, जिसके बाद डर और भी ज्यादा बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सवाल ये है कि आखिर इतने बड़े पहलवान को जेल के अंदर भी किस बात का डर सता रहा है? तो इसका जवाब है, दिल्ली और हरियाणा के खतरनाक गैंगस्टर... जिनके साथ सुशील कुमार का पिछले कई महीनों से उठना बैठना बताया जा रहा है.

कोर्ट में सुशील की गुहार, गैंगस्टरों से जान का खतरा

लेकिन पहले आपको ये बताते हैं कि, सुशील कुमार डरा हुआ है, ये हम क्यों कह रहे हैं. दरअसल पिछले 23 मई से सुशील पुलिस रिमांड में था. जिसके बाद पुलिस ने 2 जून को एक बार फिर उसे कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सुशील को जेल भेज दिया.

इसी दौरान सुशील कुमार ने कोर्ट के वकील ने कोर्ट को बताया कि जेल में उसे अलग-अलग गैंग के गुर्गों से जान का खतरा है. इसीलिए सुशील कुमार को एक अलग और सुरक्षित सेल में रखा जाए. इस दौरान वकील ने सुशील के इंटरनेशनल खिलाड़ी होने का भी हवाला दिया.
0

गैंगस्टर काला जठेड़ी के खास सोनू महाल की भी पिटाई

अब बात करते हैं कि कौन से वो गैंगस्टर हैं, जिनसे सुशील कुमार जान का खतरा बता रहे हैं. इस पूरे मामले के तार उसी हत्याकांड से जुड़े हैं, जिसके चलते सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

जब अपना दबदबा साबित करने के लिए सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों को लाइन हाजिर किया तो सागर धनखड़ वहां नहीं पहुंचा. दोनों में पहले से मॉडल टाउन स्थित फ्लैट को लेकर अनबन चल रही थी. अब सुशील कुमार के लिंक दिल्ली और हरियाणा में कई अपराधों को अंजाम देने वाले नीरज बवानिया से जुड़े थे. वहीं सागर के साथ रहने वाला पहलवान सोनू महाल खतरनाक गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. इसीलिए सुशील के बुलाने पर भी सागर नहीं पहुंचा.

अब सुशील के लिए ये किसी तिरस्कार से कम नहीं था. उसने नीरज बवानिया और काला असौदा गैंग के लोगों से संपर्क किया और सागर धनखड़ और उसके साथियों को उठाकर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया. यहां सबकी जमकर पिटाई की गई, जिसमें सागर धनखड़ की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन सागर धनखड़ के साथ सुशील कुमार और नीरज बवानिया के गुर्गे सोनू महाल को भी उठाकर ले आए थे, जिसकी पिटाई भी की गई. अब क्योंकि सोनू दुबई और मलेशिया से अपना नेटवर्क चलाने वाले काला जठेड़ी का रिश्तेदार बताया जा रहा है, इसीलिए सुशील कुमार इस घटना के बाद से लगातार खतरनाक गैंगस्टरों से अपनी जान बचाए फिर रहा था. क्योंकि इस घटना के बाद उसने सीधे काला जठेड़ी से बैर मोल ले लिया था.

लॉरेंस बिश्नोई और जठेड़ी के गुर्गों से खतरा

कई दिनों तक पुलिस और जठेड़ी के लड़कों से छिप रहे सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया. लेकिन अब जेल में पहुंचने के बाद भी सुशील को डर है कि काला जठेड़ी के गुर्गे उसे जेल में भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जठेड़ी के अलावा सुशील को 28 साल के लॉरेंस बिश्नोई से भी जान का खतरा बताया जा रहा है. ये खतरनाक गैंगस्टर जेल से ही अपना पूरा नेटवर्क चलाता है और सुपारी लेता है. सबसे अहम बात ये है कि बिश्नोई ने काला जठेड़ी से हाथ मिलाया है और दोनों साथ काम करते हैं. ऐसे में सोनू महाल का बदला लेने के लिए जठेड़ी विश्नोई के नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर सकता है.

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में है. उसके खिलाफ हत्या, सुपारी किलिंग, वसूली जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. महज 28 साल के इस गैंगस्टर ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान तक को मारने की धमकी दे डाली थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक तरफ बवानिया गैंग, दूसरी तरफ जठेड़ी

सुशील कुमार के अलावा जो गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में हमला करने पहुंचे थे, उनके साथ भी गैंगवार की आशंका है. फिलहाल नीरज बवानिया गैंग और काला जठेड़ी गैंग के बीच दुश्मनी का ये एक बड़ा मामला है, जिसके बाद दोनों ही गैंग एक दूसरे से भिड़ सकते हैं.

इसे देखते हुए पुलिस भी लगातार सतर्क है, बताया गया है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनकी सुरक्षा पर खास नजर रखी जा रही है. साथ ही अब कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में जितने भी गवाह हैं, उन्हें भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×