जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर विरोध कर रहे पहलवानों ने सोमवार, 14 मई को ओलंपिक पदक विजेताओं और अन्य देशों के एथलीटों से संपर्क कर अपने "आंदोलन को वैश्विक" बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रीय महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी की उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो " बिग कॉल/बड़ा निर्णय" 21 मई के बाद लिया जाएगा.
भारत के टॉप पहलवान ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई अन्य पहलवान पिछले 23 दिनों से जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पहलवान बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिनपर एक नाबालिग सहित महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
2018 जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कहा,
"हम इस विरोध को वैश्विक बना देंगे. हम अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे. हम उन्हें पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगेंगे."विनेश फोगाट
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तत्वों ने रविवार रात उनके विरोध प्रदर्शन को खराब करने की कोशिश की और यह भी कहा कि प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों का पीछा किया जा रहा है.
"कुछ लोगों ने हमारे प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश की. पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब हम विरोध स्थल पर अपना बिस्तर ला रहे थे (आंदोलन की शुरुआत में)."
"हमारा पीछा किया जा रहा है. लोग रिकॉर्डिंग करते हैं और फोटो क्लिक करते हैं ... और जब हम उन्हें (बंद करने के लिए) कहते हैं, तो वे नहीं सुनते. कुछ अज्ञात लोगों (महिलाओं) ने यहां सोने की कोशिश भी की (पहलवानों द्वारा लगाए गए तम्बू के अंदर)."विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ने कहा कि, "जिन महिलाओं को हम नहीं जानते, उन्हें रात में अंदर भेजा जा रहा है...ऐसे काम किए जा रहे हैं, जो हम नहीं चाहते कि प्रदर्शन स्थल पर हों...जो बदनामी लाते हैं और सच्चाई और न्याय के लिए हमारी लड़ाई को कलंकित करते हैं." उन्होंने यह भी कहा कि पहलवान न केवल खुद को विरोध स्थल तक सीमित रखेंगे बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को उनकी दुर्दशा से अवगत कराने का भी प्रयास करेंगे.
"हमें जंतर-मंतर पर महसूस हो रहा है कि हमें प्रतिबंधित किया जा रहा है और एक कोने में धकेल दिया जा रहा है. इसलिए जितना अधिक हम अन्य स्थानों पर आंदोलन करेंगे और अन्य लोगों को भी बताएंगे, उतना ही बेहतर होगा."
"आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां के लोगों से बात करने और न्याय के लिए हमारी लड़ाई में उनका समर्थन मांगने का फैसला किया है. हमने 21 मई की समय सीमा (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) निर्धारित की है. यदि कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, तो हम उस तारीख के बाद हम अपने आंदोलन पर बड़ा फैसला लेंगे."
लेकिन विनेश फोगाट ने बृज भूषण के खिलाफ पहलवानों द्वारा शुरू की गई कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में नहीं बताया. उन्होंने कहा, "वे (कानूनी प्रक्रियाएं) चल रही हैं. मैं अभी उन पर प्रकाश नहीं डालूंगी. एक बार जब कुछ ठोस होता है, तो हम आपको बताएंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)