ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवानों की शिकायत पर WFI चीफ बृजभूषण सिंह का बयान दर्ज, SIT गठित

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय SIT का गठन किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों (Wrestlers Protest) का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI president Brij Bhushan Sharan Singh) का बयान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए SIT का गठन भी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने SIT गठित किया 

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं. हालांकि, पूछताछ के दौरान बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है.

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है.

सहायक सचिव विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं. बृजभूषण शरण से कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा गया है. बृजभूषण से SIT भी आगे पूछताछ करेगी.

वहीं पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा में जाकर पहलवानों की शिकायत पर साक्ष्य जुटा चुकी है. देश के बाहर जहां भी आरोप लगाए गए हैं, दिल्ली पुलिस संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. 

पहलवान बजरंग पुनिया का आरोप

वहीं इससे पहले गुरुवार को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पहलवानों के फोन कॉल की जासूसी की जा रही है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘‘ आजकल हमारे फोन नंबर की जासूसी की जा रही हैं, हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है जैसे की हमने कोई अपराध किया है. मैं आपको बता रहा हूं कि जो भी हमारे संपर्क में है उसी जासूसी की जा रही है.''

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय SIT का गठन किया है.

जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन बजरंग, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×