ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi India कंपनी पर ED का बड़ा एक्शन, बैंक में पड़ी ₹5,551 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED के एक्शन के बाद बोलीं महुआ मोइत्रा- सरकार ने Xiaomi से ही PM CARES फंड में लिया था ₹10 करोड़ का दान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोबाइल बनाने वाले कंपनी Xiaomi पर बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय एजेंसी ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के उल्लंघन मामले में Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 5551.27 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Xiaomi India चीन में स्थित Xiaomi ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ED ने जानकारी दी है कि कंपनी के बैंक खातों में पड़ी ₹5,551.27 करोड़ की इस राशि को ईडी ने जब्त कर लिया है.

मालूम हो कि ED ने इसी साल फरवरी के महीने में Xiaomi India कंपनी द्वारा देश के बाहर अवैध रूप से धन भेजने के आरोप के संबंध में जांच शुरू की थी.

Xiaomi India क्या है ED का आरोप?

ED का कहना है कि Xiaomi India कंपनी ने 2014 में भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और 2015 में पैसा बाहर भेजना शुरू किया. जांच एजेंसी ने कहा कि इसने अब तक विदेशों में स्थित तीन संस्थाओं को ₹5,551.27 करोड़ के बराबर विदेशी मुद्रा भेजे हैं. इसमें रॉयल्टी की आड़ में Xiaomi समूह की एक इकाई भी शामिल है.

ED के अनुसार रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी राशि Xiaomi India की मूल कंपनी Xiaomi ग्रुप के निर्देश पर भेजी गई थी.जिन दो अन्य संस्थाओं को पैसा भेजा गया वो अमेरिका में स्थित हैं और ED का मानना है कि यह राशि भी कथित तौर पर Xiaomi ग्रुप की संस्थाओं के लाभ के लिए थी.

ED के अनुसार, Xiaomi India ने इन तीन विदेश आधारित संस्थाओं से कोई ऐसी सेवा ली ही नहीं है जिसके बदले उन्हें इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करनी पड़े. ऐसा इसलिए है क्योंकि Xiaomi India भारत में ही पूरी तरह से निर्मित मोबाइल सेट और अन्य उत्पादों की खरीद करता है.

ED का आरोप है कि Xiaomi India कंपनी ने विदेश में रॉयल्टी की आड़ में ₹5,551.27 करोड़ को अवैध तरीके से विदेश भेजा जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की धारा 4 का उल्लंघन है. कंपनी ने कथित तौर पर विदेशों में पैसा भेजते समय बैंकों को भ्रामक जानकारी भी दी.

सरकार ने Xiaomi से ही लिया गया था ₹10 करोड़ का दान- महुआ मोइत्रा

ED के एक्शन के बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार, 30 अप्रैल को मोदी सरकार द्वारा Xiaomi से डोनेशन लेने पर सवाल उठाया. MP मोइत्रा ने कांग्रेस द्वारा 2020 में कोविड -19 महामारी की पहली लहर के दौरान उठाए गए सवाल को दोहराते हुए ट्वीट किया कि

"ED ने विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन पर स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की जाइंट कंपनी Xiaomi की ₹5,500 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. इसी Xiaomi को अपारदर्शी PM CARES फंड में ₹10 करोड़ दान करने की अनुमति दी गयी थी. संसद में हमारे सभी सवालों को दबा दिया गया था!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×