ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार हेट स्पीच, महिलाओं पर टिप्पणी -दोनों आरोपों में गिरफ्तार हुआ नरसिंहानंद

Yati Narsinghanand की गिरफ्तारी के एक दिन बाद हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी ने क्विंट से इस बात की पुष्टि की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विवादास्पद हिंदुत्व नेता यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी ने क्विंट से इस बात की पुष्टि की है कि नरसिंहानंद को हरिद्वार ‘अधर्म’ संसद (Haridwar ‘Dharam Sansad’) में भड़काऊ भाषण देने और महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, दोनों आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार भड़काऊ भाषणों को लेकर नरसिंहानंद दूसरा आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 13 जनवरी को हरिद्वार पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ ​​जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार किया था.

इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिसंबर में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, आदि) के तहत हरिद्वार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था.

लेकिन हरिद्वार पुलिस के सीओ सिटी के अनुसार यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी हरिद्वार भड़काऊ भाषणों के साथ महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भी है.

मालूम हो कि जनवरी की शुरुआत में बुल्ली बाई ऐप विवाद के सामने आने के तुरंत बाद मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी वाली वीडियो वायरल हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×