ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahatma Gandhi पर नरसिंहानंद ने उगला जहर, गाजियाबाद में फिर मुकदमा दर्ज

यति नरसिंहानंद इससे पहले भी विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद (Ghaziabad) में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और विवादों में घिरे रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरि (Yati Narsinghanand) पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोले.

पुलिस के मुताबिक इस बयान से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"भारत में मुसलमानों का अधिकार करवा गया"

डासना पुलिस चौकी प्रभारी रामसेवक ने नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ थाना मसूरी में IPC सेक्शन- 505(2) के अंतर्गत FIR कराई है. इसमें लिखा है कि ट्विटर पर 13 जुलाई की रात 11.08 बजे 2.20 मिनट की एक वीडियो वायरल हुई थी.

इस वीडियो में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं, ''महात्मा गांधी मर गया. एक करोड़ हिन्दुओं की हत्या करवा गया. भारत में मुसलमानों का अधिकार करवा गया. इस आदमी के कारण आज 100 करोड़ हिंदुओं के पास कहने को अपनी एक भी इंच जगह नहीं है.''

मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज

इस वीडियो में नरसिंहानंद गिरि ने महात्मा गांधी व मुसलमानों के लिए 'दलाल' जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं. चौकी प्रभारी का कहना है कि नरसिंहानंद गिरि के इस बयान से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग हो सकती है. चौकी प्रभारी रामसेवक ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

विवादित बयानों में यति पर 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

यति नरसिंहानंद गिरि गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं. वे पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी हैं. अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उनके खिलाफ 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरिद्वार में दिसंबर-2021 में धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच पर वह एक महीने से ज्यादा जेल में बंद रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×