ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव का 50,000 करोड़ रु का प्लान, शिक्षा क्षेत्र में उतरेंगे

नागपुर में बने पतंजलि आर्युवेद का नया फूड पार्क, महाराष्ट्र सरकार ने दी 230 एकड़ जमीन.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

“आर्थिक आजादी” के लिए 5 मेगा प्रोजेक्ट- 50,000 करोड़ के कारोबार का प्लान ·

  • शिशु केयर प्रोडक्ट्स की नई लाइन.
  • डेयरी कारोबार- 500 करोड़ रुपए का निवेश, देशी गायों को दुधारू बनाने की नई रिसर्च योजना.
  • वैदिक और आधुनिक शिक्षा के 500 केन्द्र, दस हजार करोड़ का प्लान.
  • एक लाख टन आटा, ब्रैन के साथ खिलाएंगे ब्राउन ब्रेड.
  • फूड प्रोडक्ट्स बढ़ाएंगे, चॉकलेट और एनर्जी बार.

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि के बिजनेस साम्राज्य की मेगा विस्तार योजना का ऐलान किया है. रामदेव ने कहा है कि देश में 5 जगहों पर पतंजलि फूड पार्क शुरू होने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोग हमारा 5,000 करोड़ का टर्नओवर देखकर घबराए हुए हैं, जल्द ही 25 से 50 हजार करोड़ तक जाएगा.

पतंजलि का लक्ष्य- 5 साल में 50,000 करोड़

2015-16 में कंपनी का दावा है कि उसने 5,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस साल कंपनी का लक्ष्य करोबार को 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का है. ऐसा होता है तो पतंजलि नेस्ले, कोलगेट-पामोलिव और प्रॉक्टर एंड गेंबल जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ देगी.

और 5 साल में 50,000 करोड़ रुपए का टर्नओवर अगर हासिल होता है तो पतंजलि इस सेक्टर की दिग्गज हिंदुस्तान यूनीलीवर से भी आगे निकल सकती है. पिछले साल हिंदुस्तान यूनीलीवर की रेवेन्यू 32,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी.

फिलहाल पतंजलि बिस्कुट, आटा, शहद, घी, टूथपेस्ट के साथ-साथ आयुर्वेद प्रोडक्ट्स बेचती है. इसके 4,000 डिस्ट्रीब्यूटर्स, 10,000 स्टोर्स और 1000 मेगा मार्ट हैं.

डेयरी कारोबार का भी करेगी विस्तार

डेयरी कारोबार में कंपनी पांच सौ करोड़ का निवेश करने जा रही है. रिसर्च और डेवलेपमेंट पर भी कंपनी का ध्यान होगा और देसी दुधारू गायों की नस्ल तैयार करने का लक्ष्य होगा. इसके साथ ही पतंजलि वैदिक और आधुनिक शिक्षा के विस्तार पर भी काम करने जा रही है. इसके तहत पतंजलि वैदिक और आधुनिक शिक्षा के पांच सौ नए केंद्र खोलेगी.

इस पर पतंजलि दस हजार करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है. इसके अलावा अब पतंजलि बेकरी के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने को तैयार है. जिसके तहत पतंजलि मार्केट में ब्रैड भी उतार सकती है. इसके अलावा चॉकलेट और आइसक्रीम के कारोबार को भी विकसित करने की योजना है.

नागपुर फूड पार्क समेत पांच नए प्रोजेक्ट का ऐलान

रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर में विकसित हो रहे फूड पार्क के ऐलान के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद के 5 नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है. 

पतंजलि के मुताबिक उसने महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में 230 एकड़ जमीन पर फूड पार्क विकसित करने की तकनीकी निविदा की पात्रता पूरी कर ली है. यह जमीन नागपुर के इंटरनेशनल कार्गो हब एंड एयरपोर्ट अथॉरिटी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×