ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजपथ पर ‘योग’ का मेगा रिहर्सल शो

योग प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे कैलाश खेर, तेरी दीवानी पर जमकर झूमे योग करने आए लोग.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग गुरू रामदेव ने नई दिल्ली में राजपथ पर योग प्रशिक्षुओं के साथ मेगा रिहर्सल किया. रिहर्सल शो में करीब 15,000 लोगों ने भाग लिया.

योग प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे कैलाश खेर, तेरी दीवानी पर जमकर झूमे योग करने आए लोग.
योग दिवस की पूर्व संध्या पर अभ्यास करते योग प्रशिक्षु (फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग से नहीं बदलता धर्मः रामदेव

प्रशिक्षुओं को योग अभ्यास कराते हुए रामदेव ने कहा कि दुबई के इतिहास में पहली बार हुआ है, कि वहां लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में योग किया. रामदेव ने बताया कि मैंने दुबई के लोगों से कहा कि आप ओम की जगह आमीन भी बोल सकते हैं, लेकिन लोगों ने ओम बोलना स्वीकार किया.

रामदेव ने कहा योग करने से किसी का धर्म नहीं बदलता. मुसलमान मुसलमान ही रहता है और हिंदू भी हिंदू ही रहता है. बाबा ने कहा कि योग किसी धर्म विशेष का नहीं है. इसे सभी धर्म के लोग कर सकते हैं.

योग प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे कैलाश खेर, तेरी दीवानी पर जमकर झूमे योग करने आए लोग.
योग अभ्यास कराते बाबा रामदेव (फोटोः PTI)
0

योग दिवस से पहले आयोजित किए गए मेगा रिहर्सल शो में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और सांसद मनोज तिवारी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने भी शिरकत की.

योग प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे कैलाश खेर, तेरी दीवानी पर जमकर झूमे योग करने आए लोग.
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू को योग अभ्यास कराते योग गुरू रामदेव (फोटोः PTI)

कैलाश खेर के ‘तेरी दीवानी...’ पर जमकर झूमे लोग

योग दिवस के मेगा रिहर्सल शो में मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर भी पहुंचे. कैलाश खेर ने ‘तेरी दीवानी....’ गाकर योग अभ्यास करने आए लोगों का जमकर हौसला बढ़ाया. कैलाश खेर ने राजपथ पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में करीब दो घंटे से भी ज्यादा समय की प्रस्तुति दी.

योग प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे कैलाश खेर, तेरी दीवानी पर जमकर झूमे योग करने आए लोग.

रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने योग का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है. पूरी दुनिया में योग को मिला सम्मान सवा अरब भारतीयों का सम्मान है.

केवल लीबिया और यमन को छोड़कर इस बार 191 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है, हर देश में पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुनी भागीदारी हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×