ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया मैनेजमेंट पर चल रही सरकार, दिल्ली में होगा मार्च- यादव

योगेंद्र यादव ने कहा- 26 जनवरी तक नहीं मानी सरकार तो दिल्ली में होगा ट्रैक्टर मार्च

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कृषि कानूनों के खिलाफ करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार 7 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला. हजारों किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की सीमाओं को छूकर लौट गए. लेकिन इस ट्रैक्टर रैली की मीडिया कवरेज को लेकर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान नेता योगेंद्र यादव ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर मीडिया मैनेजमेंट के जरिए इस बड़े ट्रैक्टर मार्च को दबाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी के बाद दिल्ली के अंदर होगा ट्रैक्टर मार्च

योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ट्रैक्टर मार्च की शानदार सफलता से सरकार घबरा गई है और उसने लेटेस्ट चाल चली है. योगेंद्र यादव ने अपने वीडियो में कहा,

“किसानों ने आज 26 जनवरी की एक झलक दिखाई. इस झलक से घबराई सरकार ने खेल खेलने शुरू कर दिए हैं. ये सरकार सिर्फ मीडिया मैनेजमेंट पर चलती है. आज उसी का क्लासिक खेल हो रहा है. जब 8 दिसंबर को शानदार भारत बंद हुआ तो शाम को खबर चली कि अमित शाह ने अचानक किसानों को बैठक के लिए बुला लिया. भारत बंद की जगह अमित शाह खबर में थे. आज भी यही हुआ.”
0

यादव ने कहा कि, “दिल्ली के बॉर्डर पर आज तमाम ट्रैक्टर चले. हमारा अनुमान है कि इस मार्च में 5 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर आए. इसे देश के इतिहास में याद किया जाएगा. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि अगर 26 जनवरी तक इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो हमें ये ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के अंदर लाकर करना होगा. ये हम करना नहीं चाहते हैं. हम नहीं चाहते हैं कि गणतंत्र दिवस पर कोई धब्बा लगे.”

चलाई गई प्रस्ताव की खबर

यादव ने कहा कि, मीडिया मैनेजमेंट की उस्ताद सरकार ने सोचा कि आज तो हर चैनल पर ट्रैक्टर दिखाई देंगे. इसी दौरान पंजाब के बाबा लखा सिंह जी की कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात करवाई गई. इसके ठीक बाद बीजेपी ने मीडिया में रिलीज देनी शुरू की. बताया कि हमने किसानों को एक नया प्रस्ताव भेजा है. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. लेकिन मीडिया में चल रहा है. असली खेल ये है कि ट्रैक्टर की खबर दब जाए और सरकार के प्रस्ताव की खबर आए. जिसमें सरकार को झुकता हुआ दिखाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के प्रपोजल किसानों के लिए नहीं मीडिया के लिए

योगेंद्र यादव ने ये भी बताया कि जिस प्रस्ताव की बात हो रही है, उसमें ये भी कहा जा रहा है कि सरकार अब किसानों को ये प्रस्ताव देने जा रही है कि जो राज्य इन कानूनों को लागू नहीं करना चाहते, वो ना करें. उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा प्रस्ताव दिया जा रहा है तो फिर केंद्र सरकार ने ये कानून बनाए ही क्यों हैं? सरकार का इंट्रेस्ट कुछ करने में नहीं बल्कि खबरें चलाने में है. जो प्रपोजल पे प्रपोजल दिए जा रहे हैं वो मीडिया के लिए और सुप्रीम कोर्ट की फाइल भरने के लिए दिए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×