यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. यूपी इलेक्शन के दौरान जहां योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग करने वाले भोजपुरी गानों ने धूम मचाई थी. वहीं अब उनके सीएम बनने के बाद उनकी तारीफ में भोजपुरी गानों की बाढ़ आ गई है.
किसी गाने में उन्हें सीएम बनने पर बधाई दी गई है तो किसी गाने में उन्हें भगवान राम का अवतार बताया गया है. योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर समेत ये गाने पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूम मचा रहे हैं. कई भोजपुरी सिंगर्स ने योगी के सीएम बनने पर अपनी आवाज में गाने रिलीज किए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में ये गाने इतने पॉपुलर हो रहे हैं कि लोकगीत गानों को रिलीज करने वाली कंपनियां इस तरह के गानों को रिकॉर्ड करा रही हैं.
गानों के जरिए दी गई योगी को सीएम बनने की बधाई
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भोजपुरी और हिंदी भाषा में कई गाने ऐसे चल रहे हैं, जिन गानों में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने पर बधाई दी गई है. इनमें बताया गया है कि योगी के सीएम बनने से अब यूपी को अच्छा शासन मिलेगा. साथ ही महिलाओं को भी सुरक्षा मिलेगी. गानों के जरिए योगी आदित्यनाथ को मजबूत और दमदार सीएम बताया गया है.
ताहे दिल से वेलकम बा जोगी आदित्यनाथ जी के, यूपी के सीएम बन गईले, अच्छा भईले
योगी बन गईल सीएम, तो ड्यूटी टाइट करिहें डीएम, यूपी जय जय बोलता
भाजपा के तू शान बढवला, जनता के बाढा जान हो, यूपी के सीएम भईले बाबा योगी नाथ हो
अबकी बार- योगी सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)