ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी की कमिटमेंटः UP में कोई गरीब भूखा और बिना इलाज के नहीं रहेगा

सिर्फ कमिश्नरी ही नहीं, यूपी के सभी जिलों का दौरा करेंगे सीएम योगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने झांसी में अपने नए प्लान का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम ऐसी योजनाएं लाएंगे, जिससे कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा. योगी ने लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रही बुंदेलखंड की जनता से भी वादा किया कि दो सालों के भीतर वह इस समस्या से निजात दिलाएंगे.

सुबह दस बजे झांसी पहुंचने के बाद आदित्यनाथ ने अस्पताल से लेकर स्कूल और अनाज मंडी तक का औचक दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को बड़ी जीत दी है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.

हम ऐसी योजनाएं लाएंगे कि कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा, कोई बिना चिकित्सा के नहीं रहेगा, किसी भी गरीब की बेटी बिना शादी के नहीं रहेगी और किसी का बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों को अब समझ लेना चाहिए कि अब सूबे में सरकार बदल चुकी है. इसलिए अब उन्हें काम का तरीका भी बदलना होगा. उन्होंने कहा कि जब सरकार 12-18 घंटे तक काम कर रही है तो अधिकारियों को भी करना होगा. योगी आदित्यनाथ ने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कागजों में काम नहीं होगा.

कानून हाथ में न लें कार्यकर्ता

योगी ने कहा- हमारी सरकार में भ्रष्टाचार और अराजकता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आपकी मेहनत से ही सूबे में सरकार बनी है. इसलिए सरकार पर सवाल खड़ा होने की नौबत नहीं आनी चाहिए. मैं कहूंगा कि कानून को अपने हाथ में मत लीजिए, कानून के रखवाले अपना काम करेंगे. अधिकारियों को सूचना दीजिए.

6 लेन एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बुंदेलखंड

सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की काया पलटना उनकी प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. दो साल के भीतर बुंदेलखंड में पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार की संभावनाएं बन सकें. उन्होंने कहा कि रोजगारों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे की पलायन को रोका जा सके. इसके अलावा गरीब और बेसहारा लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कम से कम खाने की कोई समस्या न रहे.

इसके अलावा सीएम ने यह भी साफ कर दिया कि उनका दौरा सिर्फ कमिश्नरी तक सीमित नहीं रहेगा. वह हर जिले में जाएंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×