ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जींस-टीशर्ट पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर, अफसर को थमाया नोटिस

यूपी सरकार के एक अफसर को जींस पैंट पहनकर ऑफिस आने की वजह से नोटिस थमा दिया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें यूपी सरकार के एक अफसर को जींस पैंट पहनकर ऑफिस आने की वजह से नोटिस थमा दिया गया.

मामला कुछ इस तरह है. सरकारी आदेश की कॉपी के मुताबिक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी शशि कुमार तिवारी सुल्‍तानपुर के मुख्‍य विकास अधिकारी (CDO) रामयज्ञ मिश्र के ऑफिस में जींस पैंट पहनकर चल गए थे. इसके बाद उन्‍हें नोटिस थमा दिया गया, जिसमें 2 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अप्रैल को जारी नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि शासन के आदेश के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पहनकर ऑफिस आने की मनाही है. इस चिट्ठी की एक कॉपी डीएम को भी भेजी गई है.

पान-गुटखा के बाद अब ड्रेस पर नजर!

इससे पहले सरकार शिक्षकों को भी निर्देश दे चुकी है कि वे फॉर्मल कपड़े पहनकर ही स्‍कूल जाएं. साथ ही क्‍लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल न करने की भी हिदायत दी गई है. दफ्तरों में पान-गुटखा पहले की बैन हो चुका है.

अब देखना यह है कि सीएम आदित्‍यनाथ की यह मुहिम आगे कहां जाकर दम लेती है.

ये भी पढ़ें

आखिर सीएम योगी के ड्राइवर को क्यों भरना पड़ा जुर्माना?

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×