ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ 

सीएम ने वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने मजदूरों से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूर नहीं है. आप लोगों को राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों 1-1 हजार रुपये देने का फैसला किया था. वहीं केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है.

0

फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वॉरंटीन सेंटर

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़े होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. लखनऊ में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वैरंटाइन में रखने के लिए शहर के चार होटलों को सरकार ने अस्थाई रूप से लिया है. इसमें लेमन ट्री होटल, हयात होटल और फेयरडील होटल शामिल है. जिसकी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ी संख्या में पलायन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के बीच प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का उनके कार्यस्थल से घरों की ओर पलायन देखने को मिल रहा है.

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पलायन के दौरान बड़ी संख्या में साथ दिख रहे लोगों की तस्वीरें लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सवाल उठा रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×