उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे की जनता को न्यूनतम 75 रुपये महीने की किस्त पर आसानी से बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है, ''हम दिन रात इसी कोशिश में लगे हैं कि बिजली को लेकर समस्याओं का समाधान कैसे हो और बिजली को उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बनाया जाए.''
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा योगी सरकार ने गांव और शहर की बाकी जनता के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है.
शर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में एक किलोवाट क्षमता वाले मीटर के लिए 80 रुपये लेकर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा. बकाया भुगतान 75 रुपये की आसान मासिक किस्तों में 16 महीने में लिया जाएगा.
अगर गांव में किसी को पांच किलोवाट का कनेक्शन लेना है तो 1100 रुपये का आरंभिक भुगतान देना होगा, जबकि 375 रुपये मासिक किस्त चुकानी होगी. कुल 16 महीनों में ही किस्त पूरी हो जाएगी.श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, यूपी सरकार
इन बिजली कनेक्शनों में तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं करायी जाएगी. अगर केबल की व्यवस्था सरकार करती है तो भी किस्तों की रकम मामूली है.
ग्रामीण और शहरी सबको मिलेगा किस्तों पर कनेक्शन
शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की जनता की बात करें तो एक किलोवाट क्षमता का कनेक्शन मात्र 155 रुपये के आरंभिक भुगतान से मिल जाएगा और उसके बाद 100 रुपये की मासिक किस्त अदा करनी होगी. कुल 16 महीने तक यह किस्त देनी होगी. इस कनेक्शन में बिजली का तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शहर में अगर यही कनेक्शन अनआर्मर्ड केबल सहित दिया जाएगा तो प्रारंभिक भुगतान 255 रुपये होगा और बाकी 18 किस्तों में 110 रुपये का मासिक भुगतान करना होगा. यानी लगभग 30 मीटर तार की कीमत 480 रुपये भी उपभोक्ता से ली जाएगी. यह रकम प्रारंभिक भुगतान और किस्तों में जुड़ी रहेगी.
शर्मा ने बताया कि एक किलोवाट क्षमता का ही कनेक्शन यदि 30 मीटर आर्मर्ड केबल के जरिए लिया जाए तो 1200 रुपये केबल का मूल्य होगा. प्रारंभिक भुगतान 255 रुपये का होगा और 150 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी, जो 18 महीने तक चुकानी होगी.
शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आम लोगों को पांच किलोवाट क्षमता का बिजली कनेक्शन देने में 1100 रुपये का आरंभिक भुगतान करना होगा और 375 रुपये की मासिक किस्त होगी जो 16 महीने में देय होगी.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)