ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi: घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई जीरो, कई उड़ानें प्रभावित

Delhi:राजधानी के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता घटकर मात्र 125 मीटर रह गई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में दृश्यता कम रही.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Delhi: दिल्ली एअर पोर्ट पर आज (25 दिसंबर) फ्लाइट घने कोहरे के कारण प्रभावित हुआ. कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में दृश्यता शून्य हो गई. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. दृश्यता कम होने चलते दैनिक जीवन में भी काफी समस्याएं उत्पन्न हुई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को भी घने कोहरे का खामियाजा भुगतना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, पारा गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राजधानी के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता घटकर मात्र 125 मीटर रह गई. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश क्षेत्रों में दृश्यता कम रही. .

लोधी रोड, मुनिरका, आरके पुरम और एम्स के पास रिंग रोड जैसे प्रमुख स्थानों से लिए गए दृश्यों से पता चला कि आसपास घना कोहरा छाया हुआ है.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के आसपास रहा.

दिल्ली मे जैसे ही कंपकंपा देने वाली ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत की वैसे ही लोग अपने अपने घरों से दुबके नजर आये. इसी तरह के दृश्य अन्य क्षेत्रों में भी सामने आए, जहां स्थानीय लोग कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए आग के पास इकट्ठा दिखाई दिये.

कोहरे के कारण कहां-कहां की फ्लाइट रही प्रभावित?

दक्षिण भारत में भी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ और विस्तारा ने अपनी दो उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन की घोषणा की है.

उड़ान UK897, जो मूल रूप से बेंगलुरु से हैदराबाद जाने वाली थी, को हैदराबाद एअर पोर्ट पर मौसम ठीक न होने के कारण वापस बेंगलुरु भेज दिया गया है. इसी तरह, फ्लाइट UK873, जो मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी, को भी मौसम ठीक न होने के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×