ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु केस पर Zomato के फाउंडर का बयान- “दोनों पक्षों को मदद”

10 मार्च को एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया था कि जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जोमैटो को फाउंडर दीपेंदर गोयल ने बेंगलुरु मामले पर प्रतिक्रिया दी है. गोयल ने ट्विटर पर जारी बयान में रहा है कि जोमैटो हितेशा और डिलीवरी बॉय कामराज, दोनों को सहयोग कर रहा है और दोनों को आर्थिक मदद दी जा रही है.

10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपेंदर गोयल ने अपने बयान में कहा, “हम हितेशा से लगातार संपर्क में हैं, और उनके मेडिकल का खर्च उठा रहे हैं, और कार्यवाही में भी उनकी मदद कर रहे हैं. हम कामराज के भी संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि प्रक्रिया का पालन किया जाए और दोनों पक्षों की कहानी सामने आए.”

को-फाउंडर ने आगे लिखा है कि प्रोटोकॉल के तहत, कामराज को एक्टिव डिलिवरी से सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन उनकी कमाई को जोमैटो कवर कर रहा हैं. गोयल ने कहा कि कंपनी इस मामले में कामराज का कानूनी खर्च भी उठा रहा है.

“शुरुआत से ही, हमारी प्राथमिकता सच रही है. जांच के बीच हम हितेशा और हमारे डिलीवरी पार्टनर, कामराज दोनों की मदद कर रहे हैं. हम पुलिस से भी सहयोग कर रहे हैं.
दीपेंदर गोयल, जोमैटो के को-फाउंडर

दीपेंदर गोयल ने बयान में आगे बताया है कि कामराज कंपनी के लिए अब तक 5 हजार डिलीवरी कर चुके हैं और उनकी 5 में से 4.75 रेटिंग है. गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि ये बातें केवल फैक्ट्स हैं, किसी तरह का नजरिया नहीं.

0

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु की एक कंटेंट क्रिएटर हितेशा चंद्राणी ने 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया. वीडियो में हितेशा ने कहा कि 9 मार्च को जोमैटो से उनका ऑर्डर लेट होने को लेकर वो कस्टमर केयर से बात कर रही थीं, जब डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला कर दिया. हितेशा ने वीडियो में कहा कि डिलीवरी बॉय चिल्लाने लगा और उनके घर में भी घुस आया.

इसके बाद, कुछ न्यूज पब्लिकेशन्स ने डिलीवरी का बयान पब्लिश किया था, जिसमें उसने कहा था कि हितेशा को चोट खुद की अंगूठी से लगी थी. अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कामराज ने हितेशा पर आरोप लगाया था कि महिला ने उसपर चप्पल से हमला किया था. कामराज ने द न्यूज मिनट से कहा कि उसने ऑर्डर में देरी होने के लिए महिला से माफी मांगी थी, लेकिन महिला बदतमीजी से बात कर रही थी.

बेंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×