ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक-कटरीना वाले विज्ञापन पर हुआ विवाद, Zomato की सफाई- 'नेक इरादे से बनाया'

जोमैटो ने कहा कि इन विज्ञापनों का मकसद डिलीवरी पार्टनर के पेशे की गरिमा के स्तर को बढ़ाना था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के साथ किए विज्ञापनों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रही फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने इस पूरे विवाद पर बयान जारी किया है. इन विज्ञापनों के जरिये जोमैटो पर डिलीवरी पार्टनर्स को मिलने वाली कम सैलरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगा था. बयान जारी कर जोमैटो ने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं और वो अपनी साइड पेश करना चाहेंगे.

जोमैटो ने कहा कि इन विज्ञापनों का मकसद डिलीवरी पार्टनर के पेशे की गरिमा के स्तर को बढ़ाना था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोमैटो ने कहा कि इन विज्ञापनों को डिलीवरी पार्टनर को हीरो बनाने और ये हाइलाइट करने के लिए बनाया गया था कि उनसे सम्मान के साथ बात करनी चाहिए. जोमैटो ने आगे कहा, "हर ग्राहक हमारे लिए एक स्टार है, और ऋतिक या कैटरीना से कम नहीं है."

जोमैटो ने बयान में कहा, "हम मानते हैं कि हमारे विज्ञापन नेक इरादे से बनाए गए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला."

जोमैटो के विज्ञापनों पर क्या था विवाद?

ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के साथ जोमैटो के विज्ञापन सामने आने के बाद, कंपनी पर आरोप लगा था कि वो डिलीवरी पार्टनर को ठीक से पैसे देने की बजाय, बॉलीवुड सेलेब्स में इंवेस्ट कर रही है और अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है.

कई यूजर्स ने इस ओर भी इशारा किया था कि कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स से खराब मौसम में भी काम करवाती है और उन्हें ब्रेक नहीं मिलते.

ऋतिक रोशन वाले ऐड में दिखाया जाता है कि वो बारिश में भी पार्सल देने पर डिलीवरी पार्टनर की तारीफ करते हैं और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए कहते हैं. वो फोन लेने के लिए अंदर जाते हैं, और तभी डिलीवरी पार्टनर के पास अगले ऑर्डर का नोटिफिकेशन आता है, और वो उसे डिलीवर करने के लिए बिना सेल्फी खिंचवाए निकल जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर कंपनियों द्वारा डिलीवरी पार्टनर्स को कम पैसे दिए जाने का मुद्दा पिछले कुछ समय से चर्चा में है. हाल ही में स्विगी पर भी डिलीवरी पार्टनर्स को कम पैसे देने का आरोप लगा था.

वहीं, जोमैटो ने कहा कि इन विज्ञापनों को छह महीने पहले ही तय कर लिया गया था, सोशल मीडिया पर चर्चा से काफी पहले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×