जानी-मानी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. जोमैटो की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर हुई है. कंपनी के शेयर BSE पर 115 रुपए पर शुरू हुए.
इसके शेयर 76 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 138 रुपये के भाव पर हैं. प्री ओपन में यह शेयर BSE में 115 पर और NSE में 116 पर थे. यह इश्यू प्राइश से 51.32 फीसदी यानी 39 रुपए ज्यादा है.
पहले जोमैटो (Zomato) के शेयरों की लिस्टिंग (IPO Listing) 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन फिर इसे पहले लिस्ट कराने का फैसला किया था.
अभी हाल ही में Zomato स्टॉक मार्केट में खुद को लिस्ट कराने के लिए IPO लेकर आई थी. IPO के जरिये कंपनी को पिछले हफ्ते नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं. 9375 करोड़ का यह मेगा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए पिछले हफ्ते 14-16 जुलाई तक खुला था.
Zomato का IPO मार्च 2020 के बाद से देश का सबसे बड़ा आईपीओ इशू था. कंपनी ने इशू के लिए 72-76 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की वैल्यूएशन 64,365 करोड़ रुपये की हो जाएगी जोकि एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के बाद दूसरा सबसे बड़ा वैल्यूएशन होगा.
जोमैटो के BSE और NSE में दमदार शुरुआत करने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर लगभग 27 रुपए के प्रीमियम पर बोली लगा रहे हैं, जिससे लिस्टिंग में बड़े मुनाफे की संभावना का संकेत मिल रहे हैं. बीते दिन Zomato IPO खुलने के पहले ही 1 घंटे में रिटेल पोर्शन 100% सब्सक्राइब हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)