उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में पड़ रहे सूखे को कवर करने गए अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट रवि कनौजिया की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गई जान
रवि कनौजिया(34) साल 2005 से इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे. घटना के समय रवि झांसी के रेलवे यार्ड में खड़ी ‘वाटर ट्रेन’ में लगे टैंकर पर चढ़कर फोटो क्लिक कर रहे थे . इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सूखा कवर करने पहुंचा था फोटो जर्नलिस्ट
रवि कनौजिया इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली दफ्तर में कार्यरत थे. मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले रवि सोमवार को ही अपनी साथी रिपोर्टर श्वेता दत्ता के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से झांसी आए थे. बुंदेलखंड के सूखे को कवर करने से पहले वह झांसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी वाटर ट्रेन की पिक्चर क्लिक करने पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की मुआवजे की घोषणा
फोटो जर्नलिस्ट की अचानक हुई मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया है.
अखिलेश यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक फोटो जर्नलिस्ट के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)