भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. रेलवे ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी चल रही है, जो आनंद विहार और अयोध्या के बीच चलेगी. रेलवे वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए टाइम टेबल तैयार कर रहा है.
ईटीवी ने रेलवे के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए टाइम टेबल तैयार कर रहा है. हालांकि, इसके संचालन में चुनैतियां भी हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से शताब्दी या तेजस एक्सप्रेस, इनमें से एक ट्रेन प्रभावित होगी.
जब वंदे भारत ट्रेन चालू हो जाएगी, तब कुछ सामान्य ट्रेनों को प्रभावित करेगी. इस समस्या से निपटने के लिए, रेलवे बोर्ड शताब्दी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस सहित पहले से चल रही ट्रेनों में कम से कम असुविधा हो इसके लिए एक बैठक कर रहा है.
वंदे भारत ट्रेन के कोच उत्तर रेलवे को सौंपे जाएंगे
वंदे भारत एक्सप्रेस के नए रेक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो गया है. आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का रैक 16 दिसंबर को उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ की दूरी करीब आठ घंटे में तय करेगी.
आनंद विहार से सुबह चलेगी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे के अधिकारी ने यह भी कहा कि, संभव है कि यह वंदे भारत ट्रेन सुबह आनंद विहार से चलेगी. वंदे भारत ट्रेन के आनंद विहार से चलने की वजह यह है कि अयोध्या में इसके रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए, वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह में संचालित करने की कोशिश है. सुबह आनंद विहार से यात्रा शुरू करने और दोपहर में अयोध्या से लौटने का प्रस्ताव रखा गया है.
अधिकारियों ने कहा कि अगर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम को आनंद विहार से चलने वाली है, तो रात में अयोध्या पहुंचने पर आवश्यक रखरखाव के लिए दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, चेयर कार ट्रेनों में रात में यात्रा करना संभव नहीं है. रेलवे बोर्ड ने इससे पहले नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलने का प्रस्ताव तैयार किया था. ऐसे में आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को शताब्दी एक्सप्रेस के नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)