ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर हुई भारत-पाक एनएसए के बीच वार्ता

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बैंकॉक में बातचीत की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में रविवार को मुलाकात की और ‘रचनात्मक संवाद’ को आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई.

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ ने ‘सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल’ में बातचीत की.

बैठक में दोनों देशों के विदेश सचिवों ने भी हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पेरिस में संक्षिप्त मुलाकात के बाद यह वार्ता हुई है.

बयान में कहा गया है, “दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों नेताओं के शांतिपूर्ण, स्थाई और समृद्ध दक्षिण एशिया के विचार से निर्देशित थे.”

बयान में कहा गया, “वार्ता में शांति और सुरक्षा, आतंकवाद, जम्मू एवं कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर शांति जैसे कई अन्य मुद्दे उठे. यह तय किया गया कि रचनात्मक संवाद को जारी रखा जाएगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×