ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया ओपन: पहले दौर से बाहर हुए पीवी सिंधु और साई प्रणीत

विशेष रूप से सिंधु इंडोनेशिया ओपन में एकमात्र भारतीय महिला एकल खिलाड़ी थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और बी साई प्रणीत मंगलवार को यहां इस्तोरा स्टेडियम में अपने-अपने एकल मैच हारने के बाद इंडोनेशिया ओपन 2022 के पहले दौर में बाहर हो गए।

नई बैडमिंटन रैंकिंग में विश्व की 7वें नंबर की सिंधु को चीन की ही बिंग जिओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने हेड टू हेड रिकॉर्ड को 10-8 में तक बढ़ाया।

विशेष रूप से सिंधु इंडोनेशिया ओपन में एकमात्र भारतीय महिला एकल खिलाड़ी थीं।

पुरुष एकल में दुनिया के 19वें नंबर के बी साई प्रणीत को भी डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने बाहर का रास्ता दिखाया।

दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी डेन ने पहले गेम में प्रणीत के लिए आसान काम किया और दूसरे गेम में कड़ी चुनौती से पार पा लिया। डेन ने 45 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-19 से मैच जीत लिया।

अन्य भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×