हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर मर्डर के बाद भी न बदली UP पुलिस, अब बुलंदशहर के इंस्पेक्टर ने पार की हद

बुलंदशहर के इंस्पेक्टर ने अलीगढ़ में दी दबिश और कथित तौर पर व्यापारी को पीटा

Published
न्यूज
2 min read
गोरखपुर मर्डर के बाद भी न बदली UP पुलिस, अब बुलंदशहर के इंस्पेक्टर ने पार की हद
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

गोरखपुर (Gorakhpur) पुलिस पर वसूली के चक्कर में हत्या का आरोप लगा तो डीएम से लेकर सीएम तक हरकत में आए. सीएम (UP CM) ने खुद कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. लगा कि कड़ा संदेश दिया जा रहा है, कुछ बदलेगा लेकिन अलीगढ़ से ऐसा मामला आया है जो बताता है कि कुछ नहीं बदला है.

आरोप है कि बुलन्दशहर (Bulandshahar) कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर अजय कुमार ने अधिकारियों को जानकारी दिए बिना अलीगढ़ में दबिश दे दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्योगपति के खिलाफ थाना हरदुआगंज में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने खुद को नगर कोतवाल बताकर अलीगढ़ (Aligarh) के एक उद्योगपति को स्कॉर्पियो में डाला और पिटाई की.

आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार के संज्ञान में मामला आया तो आरोपित इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी ने अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के मोहल्ला तालानगरी में अपने साथियों के साथ गुरुवार को दबिश दी थी. पुलिस उद्योगपति अभिषेक तिवारी को उनकी फैक्ट्री से उठाकर अपनी स्कॉर्पियो में डालकर सड़कों पर घूमती रही.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन पुलिसकर्मीयों ने मिलकर पिटाई की और 40 मिनट बाद अलीगढ़ में छोड़कर चले गए.

पीड़ित अभिषेक तिवारी ने अजय कुमार समेत तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज कराया है. शुक्रवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आइजी रेंज प्रवीण कुमार से मिला और मामले की शिकायत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले में आईजी रेंज ने एसएसपी संतोष कुमार से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार के आदेश पर तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर अजय कुमार को निलंबित किया गया.

बता दें कि गोरखपुर में पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने होटल में ठहरे कारोबारी मनीष गुप्ता को पीट-पीटकर मार डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×