ADVERTISEMENTREMOVE AD

इशरत जहां केस: जांच आयोग भी पता नहीं लगा पाई किसने गुम की फाइलें? 

गृहमंत्रालय के ही अतिरिक्त सचिव गुम फाइलों की वजह तलाश रहे थे

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इशरत जहां एनकाउंटर से जुड़े कागजात किसने गुम किए हैं इसका पता जांच कर रही आयोग भी नहीं लगा पाई है. गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में जांच आयोग ने कहा है कि 5 दस्तावेजों में से सिर्फ एक दस्तावेज मिला है. समिति ने नतीजा निकाला है कि इन सब दस्तावेजों को जानबूझकर या अनजाने में गलत तरीके से खो दिया गया.

इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ये कहा जा सकता है कि इस जांच के बाद न तो गुम फाइलें मिलीं और न ही उन्हें गायब करने वाला कोई नाम.

जांच आयोग की रिपोर्ट में चिदंबरम का नाम नहीं

जांच आयोग ने ये रिपोर्ट तत्कालीन गृह सचिव जी के पिल्लै समेत 11 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के बयानों के बाद सौंपी है. 52 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि दस्तावेज 18 से 28 सितंबर, 2009 के बीच लापता हो गये.

2009 में यूपीए की सरकार थी और पी चिदंबरम ही गृहमंत्री थे, लेकिन कहीं भी इस रिपोर्ट में तत्कालीन यूपीए सरकार के किसी अधिकारी, मंत्री या फिर गृहमंत्री पी चिदंबरम का नाम नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
23 सितंबर 2009 को मिस्टर चिदंबरम ने लिखा था, “सुधार के बाद, 24 सितंबर की सुबह कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने से पहले प्लीज क्लीयर कॉपी दिखा दी जाए ”.
द हिंदू की रिपोर्ट
0

इस मामले में तत्कालीन गृहमंत्री चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने एनआईए का दुरुपयोग किया और जबरन एफिडेविट बदलवाए और वह कागजात हटा दिया गया, जिसमें एनआईए ने इशरत को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया था. इन सारे आरोपों को चिदंबरम ने बेबुनियाद बताए हैं.

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बीके प्रसाद की एक सदस्यीय टीम कर रही थी जांच
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने10 मार्च को संसद में खुलासा किया था कि फाइलें गृह मंत्रालय से लापता हो गयी हैं और फिर आयोग को इसकी जांच करने को कहा गया था. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×