ADVERTISEMENT

जबलपुर: प्रेमिका का गला रेता, वीडियो बनाया, पुलिस की गिरफ्त से फरार कातिल अभिजीत

Jabalpur: मृतका की दोस्त ने बताया- गुजरात निवासी युवक अभिजीत पाटीदार और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी.

Updated
न्यूज
2 min read
जबलपुर: प्रेमिका का गला रेता, वीडियो बनाया, पुलिस की गिरफ्त से फरार कातिल अभिजीत
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur) में मेखला रिसॉर्ट में युवती की लाश मिलने के बाद अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक ने स्वीकारा कि हत्या उसने की है. युवक ने वीडियो में कहा कि मृतक युवती का किसी और के साथ संबंध होने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. यह घटना 8 नवंबर की है लेकिन कातिल अब भी फरार है.

ADVERTISEMENT

दो साथी बिहार से गिरफ्तार

सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई लग्जरी कार की फोटो के आधार पर पुलिस ने बिहार से आरोपी के पार्टनर समेत दो व्यक्तियो को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

यह मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के मेखला रिसॉर्ट का है जहां कमरा नंबर 5 से युवती की लाश बरामद की गई. इसके बाद सामने आए वीडियो में युवक यह कहते हुए नजर आया कि युवती का किसी और के साथ संबंध था और इसका यही नतीजा है. वहीं इस युवक ने अन्य युवकों के साथ युवती की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की है.

युवती कुंडम थाना क्षेत्र के भोखा देवरी ग्राम की रहने वाली है. युवती की उम्र 21 साल है और नाम शिल्पा झारिया है. वह पिछले तीन सालों से जबलपुर में ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी. युवक की पहचान गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार के रूप में हुई.

कौन है शिल्पा झारिया?

21 वर्षीय शिल्पा झारिया कुंडम थाना क्षेत्र के भोखा देवरी ग्राम की रहने वाली है. जो बिल्कुल एक सामान्य परिवार से है. जहां शिल्पा ने कक्षा नौवीं तक पढ़ाई की है और शिल्पा के माता पिता मजदूरी करते हैं. शिल्पा से छोटी एक उसकी बहन और एक भाई भी है. लेकिन पिछले 3 साल पहले काम की तलाश में शिल्पा भोखा देवरी से काम की तलाश में जबलपुर आई थी. जहां शिल्पा किसी व्यक्ति के संपर्क में आई और स्पा सेंटर में काम करने लगी. लेकिन अपने परिवार को ब्यूटी पार्लर में काम करने की झूठी जानकारी देती रही.

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक युवती की छोटी बहन ने जब उसे फोन किया तो मोबाइल पर बात भी उसी युवक ने की जिसने हत्या की जिम्मेदारी ली. फोन पर बातचीत के दौरान उसने हत्या की बात कबूली.

पुलिस ने जांच में बताया कि 6 नवंबर को होटल में युवक और युवती की एंट्री सीसीटीवी में कैद हुई है. जांच में खुलासा हुआ है कि युवती ने होटल में न केवल अपना गलत नाम दर्ज कराया बल्कि उसके द्वारा जमा कराया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती पिछले 3 सालों से शहर के गोरखपुर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थी और परिजनों को उसने ब्यूटी पार्लर में जॉब करने की जानकारी दे रखी थी.

पुलिस ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड उसकी दोस्त राखी मिश्रा का है. पूछताछ के दौरान राखी ने बताया कि, वह आधार कार्ड लेकर होटल में क्यों गई इसकी जानकारी उसे नहीं है. राखी के मुताबिक मृतका और गुजरात निवासी युवक अभिजीत पाटीदार की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×