ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी में 20-21 Apr को MCD हटाएगा अवैध निर्माण, दिल्ली पुलिस से मांगी मदद

क्या दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चलेगा बुलडोजर ?

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 20 और 21 अप्रैल को अवैध निर्माण हटाने के लिए एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है और 400 जवानों की मांग की है. आपको बता दें कि हाल ही में जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी जिसके बाद वहां टेंशन का माहौल है. इस सबके बीच एमसीडी अब अवैध निर्माण हटाने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी में क्या हुआ था ?

17 अप्रैल को दिल्ली के जहांगरपुरी इलाके से हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. शाम के वक्त जब एक मस्जिद के आगे ये शोभायात्रा पहुंची तो वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस शोभायात्रा के लिए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने अनुमति नहीं ली थी. इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की हैं. और ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस सबके बीच अब एमसीडी जहांगीरपुरी में ही कार्रवाई करने जा रही है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश में भी रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद सरकार ने बुलडोजर चलाया था. ऐसे में अब देखना होगा कि एमसीडी किस प्रकार की कार्रवाई करने जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×