ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र का अधूरा वादा जयललिता ने याद दिलाया, मांगी एम्स के लिए जगह

केंद्र सरकार ने 2015-16 के केंद्रीय बजट में तमिलनाडु में एम्स बनाने की घोषणा की थी, जिसपर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता ने बुधवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि राज्य में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की जगह की घोषणा जल्द से जल्द की जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में जयललिता ने कहा -

मैं आपसे आग्रह करती हूं कि तमिलनाडु में एम्स की जगह की घोषणा शीघ्र की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्स के निर्माण और स्थापना का काम अविलंब हो.

जयललिता ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही थंजवुर जिले के सेंगिपट्टी, कांचीपुरम जिले के चेंगलपट्ट, इरोड जिले के पेरुं दुरई और मदुरई जिले के थोप्पुर में इसके लिए जमीन चुन चुकी है.

केंद्र सरकार ने 2015-16 के केंद्रीय बजट में तमिलनाडु में एम्स बनाने की घोषणा की थी. जयललिता ने कहा,‘22 से 25 अप्रैल 2015 के बीच एक केंद्रीय टीम ने इन पांचों जगहों का दौरा किया था, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि तमिलनाडु में एम्स कहां बनेगा.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×