ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री ने कोरोना की चुनौतियों पर चर्चा की

जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री जरीफ ने कोरोना वायस प्रकोप से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ईरानी समकक्ष मोहम्मद जवाद जरीफ ने कोरोना वायरस प्रकोप से उत्पन्न चुनौतियों और अन्य क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर सोमवार को चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने फोन किया और उनके साथ कोरोना वायरस चुनौती से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान प्रदान हुआ।’’

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में नवीनतम घटनाक्रमों, विशेष तौर पर देश में शांति प्रक्रिया पर चर्चा की।’’

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने क्षेत्र में कोविड-19 प्रकोप की नवीनतम स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया। साथ ही दोनों नेताओं ने इससे निपटने के सामूहिक तरीकों और ईरान पर अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंधों पर भी चर्चा की।’’

ईरान में कोरोना वायरस के करीब 73,000 मामले सामने आये हैं जबकि इससे 4500 से अधिक मौतें हुई हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×