आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर जाकिर मूसा सुरक्षा बलों से बचकर भागने में कामयाब हो गया. जाकिर मूसा को शुक्रवार को आर्मी ने घेरा था. उसे तब घेरा गया, जब वो शुक्रवार की शाम को त्राल में अपने पैतृक गांव नूरपुरा आया हुआ था. उसके साथ एक आतंकी और था. हालांकि अभी तक जाकिर मूसा के भागने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जाकिर मूसा को गिरफ्त में लेने के लिए सुरक्षाबलों ने आस-पास के गांवों की भी घेराबंदी कर रखी थी. लेकिन उनके कार्रवाई शुरू करते ही पत्थरबाज सक्रिय हो गए. उनकी वजह से सुरक्षाबलों को ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.कुछ घंटों तक पत्थरबाजी लगातार चलती रही.
मूसा की ओर से सुरक्षाबलों पर कोई फायरिंग नहीं की गई. सुरक्षाबलों ने शाम को ही अपना ऑपरेशन रद्द कर दिया था.
मूसा पहले हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल था. उसके बाद वह अल कायदा से जुड़ गया. अल-कायदा की मदद से उसे अंसार गजवा-उल-हिंद नाम का संगठन बनाया था.
पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
शनिवार सुबह पाकिस्तान ने मेंढ़र सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. गोलीबारी में एक 45 साल की महिला की मौत हो गई है. भारतीय सेना जरूरी कार्रवाई कर रही है.
आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला
वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने कालारूस इलाके में 41 आर आर आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. इसमें एक जवान घायल हो गया है.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)