जम्मू-कश्मीर (jammu Kashmir) पुलिस ने पिछले हफ्ते कुपवाड़ा जिले में कथित रूप से एक आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और उनके दो पीएसओ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमले का फर्जीवाड़ा किया था.
पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा के लिए पार्टी के आईटी सेल के प्रभारी इश्फाक अहमद मीर ने पार्टी के जिला प्रवक्ता बशारत अहमद और पीएसओ की मिलीभगत से हमले को अंजाम दिया था. बीजेपी ने कहा कि उसने मामले की जांच पूरी होने तक इशफाक के पिता मोहम्मद शफी मीर, जो कुपवाड़ा के पार्टी जिलाध्यक्ष हैं, को निलंबित कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है.
16 जुलाई की देर शाम कुपवाड़ा के गुलगाम गांव से इशफाक पर आतंकी हमले की खबर आई, उसने दावा किया था कि हमले में वह घायल हो गया है उसे एक गोली उसके हाथ में लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जांच की तो इश्फाक के बॉडीगार्ड्स ने असली कहानी बता दी. इसके बाद पुलिस ने बताया कि दोनों बॉडीगार्ड्स ने पूछताछ में जानकारी दी है कि बीजेपी नेता ने ही उन्हें गोली चलाने के लिए मजबूर किया था, ताकि आतंकी हमला बताया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)