ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, एक आतंकवादी मार गिराया

Jammu and Kashmir : खराब मौसम और दृश्यता की स्थिति का फायदा उठाते हुए कर रहा था घुसपैठ करने की कोशिश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक आतंकवादी को मार गिराया है. इसके साथ ही सेना ने घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर और अन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा घटना की पुष्टि की गई. सेना और पुलिस द्वारा जुमागुंड कुपवाड़ा के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान भी शुरू किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना की चुनौती पर आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी हमले में सेना ने घुसपैठिए को मार गिराया. मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 और युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं. घुसपैठ की इस कोशिश के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सेना ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "सुबह करीब 10.25 बजे, खराब मौसम और दृश्यता की स्थिति का फायदा उठाते हुए एक आतंकवादी को नियंत्रण रेखा के अपने हिस्से में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा गया. सतर्क सैनिकों ने आतंकवादी को कड़ी निगरानी में रखा. जब आतंकवादी घात दल के करीब पहुंचा, तो उसे चुनौती दी गई. खतरे को भांपते हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बल पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की. हालांकि प्रभावी आग को नीचे लाए जाने के बाद आतंकवादी को बेअसर कर दिया गया."

5 अक्टूबर को शोपीयां जिले में हुई थी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

खबर रहे कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 5 अक्टूबर को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादी मार गिराए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला आतंकवादी भी शामिल था. उस दिन शोपियां के द्राच कीगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि दक्षिण कश्मीर के जिले के मूलु इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×