ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः बारामूला के पट्टन में आतंकियों के साथ एनकाउंटर

सर्च टीम पर आतंकियों ने की फायरिंग, सेना ने भी दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले और श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश के बाद घाटी में सेना ने चौकसी बढ़ा दी है. इसी बीच शुक्रवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पट्टन इलाके में जवानों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया, दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई, हालांकि इस दौरान आतंकी वहां से भाग निकले.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार तड़के पाटन इलाके के तांत्रे मोहल्ला में घेराव और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने ज्वाइंट सर्ट टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों ने पुलवामा CRPF कैंप पर की थी फायरिंग

आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में CRPF कैंप की ओर बुधवार रात आतंकवादियों ने फायरिंग की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अवंतीपुरा इलाके में पंजगाम में सीआरपीएफ के शिविर पर रात आठ बज कर 10 मिनट पर कुछ गोलियां चलाई.

शिविर के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसके चलते आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×