जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मजदूर का नाम मोहम्मद अमरेज बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 1 बजे बांदीपोरा के हाजिन इलाके के सदनारा गांव में आतंकवादियों ने 19 साल के मोहम्मद अमरेज पर गोलियां चलाईं.
अमरेज के साथ रहने वाले उसके भाई ने बताया कि हम दोनों भाई सो रहे थे, तभी मेरे भाई ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है, मैंने कहा कि ये होता रहता है तुम सो जाओ. थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरेज बिहार के मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था. बांदीपोरा अमरेज यहां मजदूरी करने आया था. उसका भाई भी उसके साथ ही वहां मजदूरी के लिए रहता था.
अमरेज के भाई ने बताया कि मैं उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था. मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों आतंकी प्रवासी लोगों को निशाना बना रहे हैं, इससे पहले भी कई लोगों की हत्या की खबरें आ रही हैं.
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)