जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर में एक फरवरी को 24 वर्षीय महिला पर तेजाब से हमला करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है.
पुलिस ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और किशोर न्याय बोर्ड की अदालत में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर हवाल इलाके में एक शख्स ने महिला पर तेजाब फेंक दिया था.
पुलिस ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसे आरोपी को तेजाब बेचने वाले दुकानदार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और किशोर न्याय बोर्ड की अदालत में 3 आरोपियों - 2 वयस्कों और 1 किशोर के खिलाफ आज लगभग 1,000 पृष्ठ का आरोप पत्र दायर किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, किशोर न्याय अधिनियम के तहत किशोर पर मुकदमा चलाने के लिए याचिका भी दायर की गई थी, क्योंकि अपराध जघन्य प्रकृति का है और किशोर की उम्र 16 साल से ऊपर है, लेकिन 18 साल से कम है.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)