जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शुक्रवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक मेजर सहित भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुंछ जिले के कृष्णा घाटी (केजी) सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक नियमित गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
घायलों की पहचान मेजर गुरुंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवलदार हुकुम के रूप में हुई है।
सूत्रों ने कहा कि सभी घायल कर्मियों को काफी चोटें आई हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)