ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमशेदपुर: महिला कांस्टेबल की घर में घुसकर हत्या, मां और बेटी का भी मर्डर

वारदात को अंजाम देने के बाद घर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था

Published
न्यूज
1 min read
जमशेदपुर: महिला कांस्टेबल की घर में घुसकर हत्या, मां और बेटी का भी मर्डर
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला कांस्टेबल सविता हेंब्रम, उनकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता मुर्मू की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. गुरुवार देर रात तीनों की लाश बरामद की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों की हत्या दो दिन पहले ही की गई है. अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद क्वार्टर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था.

गुरुवार रात पड़ोसियों ने जब बंद घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर को दी, तब पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी. तीनों की लाशें क्षत-विक्षत हाल में पड़ी थीं. इनकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. वारदात की सूचना पाकर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार सिटी एसपी विजय शंकर भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि सविता मुर्मू के पति कैलाश हेंब्रम की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उन्हें नौकरी मिली थी. वह मूल रूप से सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर की रहने वाली थीं

सविता की पोस्टिंग एसएसपी ऑफिस में ही थी. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वह बुधवार से ऑफिस नहीं आ रही थी. इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रिपल मर्डर की यह वारदात मंगलवार रात या बुधवार को अंजाम दी गई है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×