ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमशेदपुर: महिला कांस्टेबल की घर में घुसकर हत्या, मां और बेटी का भी मर्डर

वारदात को अंजाम देने के बाद घर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला कांस्टेबल सविता हेंब्रम, उनकी मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता मुर्मू की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. गुरुवार देर रात तीनों की लाश बरामद की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों की हत्या दो दिन पहले ही की गई है. अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद क्वार्टर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था.

गुरुवार रात पड़ोसियों ने जब बंद घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर को दी, तब पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी. तीनों की लाशें क्षत-विक्षत हाल में पड़ी थीं. इनकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. वारदात की सूचना पाकर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार सिटी एसपी विजय शंकर भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि सविता मुर्मू के पति कैलाश हेंब्रम की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उन्हें नौकरी मिली थी. वह मूल रूप से सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर की रहने वाली थीं

सविता की पोस्टिंग एसएसपी ऑफिस में ही थी. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वह बुधवार से ऑफिस नहीं आ रही थी. इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रिपल मर्डर की यह वारदात मंगलवार रात या बुधवार को अंजाम दी गई है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×