ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा की सुरक्षाबलों से अपील, आतंकियों से कानूनी तरीके से निपटें

जम्मू के गंदरबल जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हो रही परेड को संबोधित कर रही थीं महबूबा मुफ्ती

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा जवानों को नसीहत दी है. मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि सुरक्षाबल के जवानों को आतंकियों से निपटने के लिए कानूनी तरीके का सहारा लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि- आतंकी हमारे लोगों को मार देते हैं, पुलिस जवानों को शहीद कर देते हैं और घरों को जलाते हैं. लेकिन सुरक्षाबलों के जवानों को ऐसा नहीं करना चाहिए. हम कानून के रखवाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोलीबारी के कारण घुसपैठ में कमी आई

वहीं दूसरी ओर इससे पहले बुधवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी एक बयान दिया था. उन्होंने एलओसी पर गोलीबारी में हुई बढ़ोतरी के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि इससे घुसपैठ में कमी आई है.

इसके (नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी) कारण घुसपैठ में कमी आई है. हमने सीमा पर कई आतंकवादियों को मार गिराया है.
बिपिन रावत, सेना प्रमुख

साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू -कश्मीर पर बातचीत के लिए वार्ताकार की नियुक्ति से इस संकट से जूझते राज्य में सेना के अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

केंद्र सरकार ने सोमवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व डायरेक्टर दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर पर बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×