कश्मीर में एक जवान ने आर्मी मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान और मेजर के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद जवान ने पीछे से मेजर पर गोलियां चला दीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर शिखर थापा (71 आर्म्ड रेजिमेंट) ड्यूटी पर खड़े जवानों की चैकिंग के लिए गए थे. एक जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. मेजर ने मोबाइल छीन लिया और जवान की डांट लगाई.
जब मेजर फोन जब्त कर रहे थे तो वो टूट गया. जिससे जवान गुस्से में आ गया और दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद जवान ने AK-47 से मेजर को पीछे से दो गोलियां मार दी. ये घटना उरी सेक्टर की बताई जा रही है.
ज्यादा अपडेट के लिए जुड़े रहिए...
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)