ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफ बेजोस अंतरिक्ष की सैर के लिए आज शाम भरेंगे उड़ान

Jeff Bezos 11 मिनट तक ही अंतरिक्ष में रहेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (jeff bezos )आज स्पेस मिशन पर जाने को तैयार हैं जेफ बेजोस अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे पहले अरबपति भले ही न हों, लेकिन वह इस उड़ान के साथ एक नया इतिहास बनाने वाले हैं, बेजोस अपने भाई के साथ तो स्पेस में जा रहे हैं, साथ ही वह सबसे बुजुर्ग और सबसे युवा ऐस्ट्रोनॉट को लेकर जा रहे हैं. मिशन से पहले बेजोस ने अपने साथियों से 'रिलैक्स' करने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा के दौरान बेजोस कुल 11 मिनट तक ही अंतरिक्ष में रहेंगे.

ब्लू ओरिजिन ने पिछले महीने ही कहा था कि वह अंतरिक्ष में अपने पहले यात्री दल को लेकर जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांच मंजिल ऊंचा न्यू शेपर्ड रॉकेट को इस तरह तैयार किया गया है कि वह छह लोगों के साथ अंतरिक्ष के छोर तक की उड़ान भर सके, यह रॉकेट यात्रियों को लगभग 340, 000 फीट की उंचाई तक ले जाने में सक्षम है. जो लोग इसमें जाना चाहते हैं वे कुछ मिनटों के लिए माइक्रोग्रैविटी में भारहीनता का अनुभव कर सकेंगे.

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में बेजोस ने कहा था कि वह और उनके भाई मार्क 20 जुलाई को अपनी अंतरिक्ष कंपनी-ब्लू ओरिजिन द्वारा बनाए गए रॉकेट से अंतरिक्ष में जाएंगे. और अंतरिक्ष की यात्रा करना उनके लिए जीवन भर का सपना रहा है, और अपने भाई को सवारी के लिए साथ रखना 'सार्थक' रहेगा.

स्पेस टूरिज्म की शुरुआत

ज्यादातर लोगों के लिए अंतरिक्ष की सैर एक ऐसे सपने के जैसा है, जो कभी भी पूरा नहीं हो सकता. 28 अप्रैल 2001 को डेनिस टीटो को पहला अंतरिक्ष पर्यटक होने का गौरव हासिल हुआ. टीटो कोई पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं. टीटो रूस के एक धनी व्यवसायी हैं, उन्होने सोयुज अंतरिक्ष यान में एक सीट के लिए रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस और अमेरिकी कंपनी स्पेस एडवेंचर लिमिटेड को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था. उनकी 10 दिवसीय रोमांचक यात्रा 6 मई 2001 को खत्म हुई और वे सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लौट आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×