ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण जेटली हैरान, मोदी की छवि को कैसे पहुंचा सकते हैं राहुल नुकसान

जेटली हैरान, मोदी की छवि को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं राहुल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को हैरानी जताई कि राहुल गांधी कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं जो कि अपनी लोकप्रियता के शिखर पर हैं।

उन्होंने कहा कि शासकों की अपने बारे में आत्म भ्रम से जुड़ी राय है और यह अहंकारोन्माद के बनने की प्रवृत्ति रखती है, इसमें “राहुल गांधी भी अपवाद नहीं हैं।”

जेटली एक मीडिया संस्थान में आए राहुल के उन बयानों के संदर्भ में यह टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उनके हवाले से कहा गया था कि, “मैंने मोदी की छवि तोड़ दी है...मैं उनकी छवि नष्ट कर दूंगा।”

‘ए डायनस्ट्स नॉन एग्जिस्टेंट रिवेंज अगेंस्ट द मैन हू डिफीटेड हिम इन 2014- आई डिसमेंटल्ड पीएम्स इमेज’ शीर्षक वाले ब्लॉग में जेटली ने कहा, “लेकिन आप उस व्यक्ति की छवि को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे जो संभवत: अपनी लोकप्रियता के शिखर पर चल रहा हो? आप उस शख्स की प्रतिष्ठा को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे जो अविश्वसनीय रूप से अपनी ईमानदारी के लिये जाना जाता हो?”

उन्होंने कहा, “क्या छवि ऐसे व्यक्ति द्वारा बर्बाद की जा सकती है जो ऐसे परिवार से आता है जिसकी पीढ़ियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के दाग हैं? आप कैसे एक शक्तिशाली शख्सियत की छवि को नुकसान पहुंचाने में सफलता का दावा कर सकते हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी की स्वीकार्यता की रेटिंग 70 फीसद के करीब है और राहुल 20 प्रतिशत आंकड़े को पार करने में भी मुश्किल महसूस कर रहे हैं?”

गांधी पर झूठ गढ़ने का आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ अपने विरोधियों को बर्बाद करने का सपना देख सकते हैं।

उन्होंने कहा, “राहुल का रवैया चीजों को अंजाम देने के परंपरागत कांग्रेसी तरीके से बिल्कुल अलग है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनका बदला सफल नहीं हो सकता है। यह कांग्रेस से बदला बन सकता है।”

भाषा प्रशांत वैभववैभव0305 2012 दिल्लीनननन.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×