झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में एक लड़की की खुदकुशी से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में माथे पर बिंदी लगाने पर पिटाई होने के बाद एक स्कूली छात्रा ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि बिंदी पहनकर स्कूल जाने पर पिटाई के बाद एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि NCPCR ने मामले का संज्ञान लिया जा रहा है और उसकी टीम जांच के लिए धनबाद जायेगी.
क्या है मामला?
घटना सोमवार को धनबाद के तेतुलमारी इलाके में हुई. जहां मृत लड़की के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को कथित तौर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को जांच शुरू करनी पड़ी और कार्रवाई करनी पड़ी.
झारखंड के धनबाद स्थित बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मुखर्जी ने NCPCR अध्यक्ष को जवाब देते हुए एक ट्वीट में कहा कि...
"यह एक गंभीर मामला है. स्कूल सीबीएसई बोर्ड से भी संबद्ध नहीं है. मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया है. मैं आज पीड़ित परिवार से मिला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)