झारखंड के गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में मामूली विवाद में एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। बुरी तरह झुलसे युवक को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
झुलसे युवक का नाम दीपक सोनी है। पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप असमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति पर लगा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति है। दीपक सोनी के बयान पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। दीपक के अनुसार, उसे घर के पास असमुद्दीन अंसारी किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहा था। इस दौरान वह जोर-जोर से भद्दी गालियां भी दे रहा था, जिससे उसके घर और आसपास के लोग असहज महसूस कर रहे थे। दीपक के मुताबिक उसने झगड़े में बीच-बचाव करते हुए समझाने की कोशिश की तो असमुद्दीन अंसारी उससे उलझ पड़ा और उसपर पेट्रोल छिड़ककर माचीस की जलती तिली उसके ऊपर फेंक दी। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई। इस दौरान उसके सिर और पेट का हिस्सा जल गया है।
उसे पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले झारखंड के दुमका में 12वीं की एक छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी थी, जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)