झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य विधायकों को लेकर बसें शनिवार, 27 अगस्त की देर शाम रांची में सीएम आवास पर वापस लौट आईं. सीएम सोरेन अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बोरिया बिस्तर समेट कर दिन भर लतरातू डैम पर पिकनिक करते रहे. देर शाम लौटने के बाद रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यहां जानिए आज दिन भर झारखंड के सियासी गलियारे में क्या कुछ हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Jharkhand Political Crisis Live News Update: रांची लौटे CM सोरेन और विधायक, कांग्रेस दल की बैठक जारी
रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल के बीच रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. वो बाद में सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे.
"राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं"- अविनाश पांडे
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि "पिछले दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सभी विधायक और मंत्री यहां राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं. हम यहां इस मामले पर चर्चा करेंगे".
Jharkhand Political Crisis Live News Update: रांची लौटकर CM हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे UPA विधायक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम से वापस रांची लौट आये हैं. सभी UPA विधायक बसों में बैठकर सीएम सोरेन के आवास पर पहुंचे हैं. यहां 8:30 PM से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक तय है. मालूम हो कि अविनाश पांडे और CM सोरेन की भी मुलाकात होगी
इससे पहले लतरातू डैम से लौटते वक्त सीएम हेमंत सोरेन ने बीच रास्ते में बस रुकवाई और फिर वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं से मिले. उन्होंने बच्चों को फ्रूटी और चिप्स के पैकेट दिए.
सीएम हेमंत सोरेन के साथ लतरातू डैम से लौटे विधायक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम पर गेस्ट हाउस में जाकर रुके थे जहां से सभी वापस आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की रात साढे 8 बजे बैठक है. वो सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.