ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: छात्रों के माथे से तिलक मिटाने पर विवाद, स्कूल पहुंचे हिंदू संगठन

छात्रों के माथे से तिलक मिटाने का आदेश देने वाली महिला पीटी टीचर पर कार्रवाई की मांग की.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिला मुख्यालय में एक हाई स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक मिटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसे लेकर हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक के सामने विरोध जताया और छात्रों के माथे से तिलक मिटाने का आदेश देने वाली महिला पीटी टीचर पर कार्रवाई की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया कि गांधी मेमोरियल प्लस टू हाईस्कूल में सोमवार को 12वीं कॉमर्स के 14 स्टूडेंट्स तिलक लगाकर पहुंचे थे.

छात्रों ने कहा कि पीटी टीचर दीपाली ने उनका तिलक जबरन मिटवा दिया. जानकारी मिलने पर बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे. उन्होंने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार से कहा कि सावन का महीना होने के कारण ज्यादातर घरों में पूजा-पाठ हो रहा है. छात्र अगर तिलक लगाकर स्कूल आ रहे हैं तो इस पर एतराज क्यों हो रहा है?

क्या ऐसा कोई सरकारी आदेश है कि छात्र तिलक लगाकर स्कूल नहीं आ सकते? प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस बारे में उन्होंने शिक्षिका से बात की है. आगे से ऐसा नहीं होगा.

हिंदू संगठनों ने इस प्रकरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी मौखिक तौर पर शिकायत की है.

बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर आगे इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन होगा.

बता दें कि झारखंड के धनबाद में बीते दिनों एक स्कूल में बिंदी लगाकर पहुंची एक छात्रा ने शिक्षिका द्वारा दंडित किए जाने से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×