ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के लोहरदगा में रामनवमी मेले में आगजनी और पथराव के बाद तनाव

बताया गया कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक इलाके में कुछ लोगों ने भीड़ पर अचानक पथराव कर दिया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रांची, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। लोहरदगा जिले के हिरही-हेंदलासो गांव के पास लगे रामनवमी मेले में रविवार को पथराव और आगजनी की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम हो गया है।

बताया गया कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक इलाके में कुछ लोगों ने भीड़ पर अचानक पथराव कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव किया। इसके बाद मेले में एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलों और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई। भोगता बगीचा के पास दो घरों में भी आग लगा लगा दी गई है।

लोहरदगा के डीसी और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के आला अफसरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रित कर ली गई है।

पथराव की घटनाओं में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से दो लोग मनोहर साहू और भोला सिंह को गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×